क्या आप साउथ इंडियन मूवीज के दीवाने है और आपको वो मूवीज हिंदी में देखना चाहते है ? तो देर किस बात की इस आर्टिकल में हम लेके आये है साउथ की कुछ टॉप १० ऐसे मूवीज जिसको देखके आप मन्त्रमुघ्ध हो जायेंगे। इसमें आपको रोमांटिक, एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और थ्रिलर सब प्रकार के फिल्म का समावेश है। अगर आपको मूवी देखनी है तो फिल्म के पोस्टर पर क्लिक करे तो आप डायरेक्ट मूवी के पेज पर जायेंगे। इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े और मूवी मंत्री को सब्सक्राइब जरूर करे तो चलिए शुरू करते है।
१. गीता गोविन्दम:
गीता गोविन्दम साउथ की बड़ी हिट फिल्म है, पुरे देशभर में इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया है। यह फिल्म सन २०१८ में रिलीज की गयी थी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका लेखन और निर्देशन किया है परसुराम जी ने। इस फिल्म के निर्माता है वासु, इस फिल्म का संगीत बहुत ही प्यारा है। हलाकि संगीत ही इस फिल्म की असली पहचान है क्यूंकि इस फिल्म के संगीत निर्देशक है गोपी सूंदर। इस फिल्म में मुख्य अभिनय का भार जिनके कंधे पर है वो है विजय देवरकोंडा, उन्होंने अपनी भूमिका बहुत ही सुंदरता और सरल रूप से निभाई है। इस फिल्म में उनका साथ दे रही सबकी चहेती रश्मिका मंधना और नित्या मेनन। इस फिल्म की प्रेम कहानी बड़ी सामान्य रूप से सजाई गयी है, फिल्म के मुख्य किरदार निभानेवाले विजय देवरकोंडा और रशमीका इन दोनों के बिच ये प्रेमकहानी कैसे खिलती है ये देखने के लिए आपको यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए।
२. डिअर कॉम्रेड:
डिअर कॉम्रेड फिल्म सन २०१९ में रिलीज हुई थी, यह एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका लेखन और निर्देशन किया भारत कम्मा जी ने। इस फिल्म के निर्माता है मयत्री मूवी मेकर्स और यश रंगिनेनी। इस फिल्म में प्रमुख किरदार निभाया है विजय देवरकोंडा और उनका साथ दे रही है रशमीका मन्धना। विजय ने इस फिल्म में एक एक्शन स्टार की भुमिका निभाई है और रशमीका एक महिला क्रिकेटर की भूमिका निभा रही है। हलाकि फिल्म का कथानक पूरी तरह रश्मिका के आसपास घूमता रहता है। कॉमरेड क्या है वो किस तरह काम करते है यह सब इस फिल्म में हमे देखने को मिलता है। एक्शन सीन से भरपूर ये फिल्म आप जरूर एन्जॉय करेंगे। ये फिल्म आपको तमिल, तेलगु, मल्यालम और कन्नड़ ये चार भाषाओं में भी देखने के लिए उपलब्ध है।
३. श्रीनिवासा कल्याणम:
श्रीनिवासा कल्याणम यह फिल्म सन २०१८ में रिलीज हुई थी , इस फिल्म के निर्माता थे दिल राजू जो की श्री वेंकटेश्वरा क्रिएशन की तरफ से। इसका निर्देशन किया था शतीश वेगेसना, इस फिल्म में प्रमुख किरदार निभा रहे है साउथ सुपरस्टार नितिन, राशि खन्ना और नंदिता स्वेता। फिल्म के संगीत निर्देशक है मिक्की जे. मेयर जिन्होंने बहुत ही बढ़िया संगीत देकर इस फिल्म को सजाया है। यह एक रोमांटिक फिल्म है जो शादी और शादी में होनेवाले रीतिरिवाज की महत्त्वत्ता को बया करता है। आपको इस इस फिल्म में शादी क्यों करनी चाहिए इसका जवाब आपको इस फिल्म में मिलेगा। अगर आप एक अच्छी फिल्म अपने परिवार के साथ देखना चाहते हो तो यह फिल्म आपके लिए बहुत ही अच्छी है।
४. आय स्मार्ट शंकर :
आय स्मार्ट शंकर यह फिल्म सन २०१९ में रिलीज हुई थी, ये एक सायन्स फिक्शन एक्शन फिल्म है। जिसका निर्देशन किया है पूरी जगन्नाथ जी ने, इस फिल्म के निर्माता है चार्मी कौर और पूरी जगन्नाथ। इस फिल्म का संगीत निर्देशन किया है मणि शर्मा, इस फिल्म का संगीत ही इसकी पहचान है। इस फिल्म मुख्य किरदार निभा रहे है राम पोथीनेनी जो की साउथ में ही नहीं बल्कि पुरे देश में इनके कई सारे चाहनेवाले है। इस फिल्म और भी कई कलाकार है जैसे की नभा नतेश, निधि अग्रवाल, सत्यदेव कंचरना और पुनीत इस्सर। यह फिल्म हॉलीवुड की थ्रिलर फिल्म "क्रिमिनल" पे आधारित है, जो की रिलीज हुई थी सन २०१६ में। एक्शन से भरपूर यह फिल्म आपका बहुत मनोरंजन करेगी।
५. राउडी हीरो (मारी):
राउडी हीरो (मारी) यह फिल्म सन २०१५ में रिलीज हुई थी, ये एक तेलगू एक्शन फिल्म है जो की हिंदी भाषांतरित की गयी है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है बालाजी मोहन जी ने। इस फिल्म के निर्माता है लिस्टिन स्टीफेन, राधिकाज़ मैजिक फ्रेम्स और धनुष वुंडेरबार फिल्म्स। इस फिल्म मुख्य अभिनेता है सुपरस्टार धनुष और उनका साथ दे रही है काजल अग्रवाल। इस फिल्म में गायक विजय येसुदास उनके साथ रोबो शंकर, कल्लूरी विनोथ, काली वेंकट, माइम गोपी और षण्मुगारंजन इन्होने गीत गाये है। फिल्म का संगीत निर्देशन किया अनिरुद्ध रवि चन्दर जी ने। इस फिल्म सुपरस्टार धनुष जो की मारी की भूमिका निभा रहे है और काजल उनकी प्रेमिका है। मारी एक ऐसा डॉन है जो की लोगो की मदद करता है, यह फिल्म पूरी तरह मारी और उसके जीवन पर आधारित है। एक्शन पैक से भरपूर इस फिल्म को आप जरूर देखिये।
६. मारी २ :
मारी २ ये फिल्म रिलीज हुई थी सन २०१८ में, यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन किया बालाजी मोहन जी ने। ये फिल्म अगला धारावाहिक है सुपरहिट फिल्म मारी का यानी की "राउडी हीरो", यह फिल्म के निर्माता खुद धनुष की कंपनी वंडरबार फिल्मसने की है, हलाकि धनुष इस फिल्म में मुख्य किरदार भी निभा रहे है। उनके साथ इस फिल्म में कृष्णा, तोविनो थॉमस, सई पल्लवी, वरलक्ष्मी सरथकुमार और विद्या प्रदीप मुख्य किरदार निभा रहे है। इस फिल्म का संगीत निर्देशन किया है युवान शंकर राजा। ये फिल्म २०१८ में बहुत सुपरहिट हुई थी। अगर आपने मारी देखि है तो उसके बाद तुरंत ही इस मूवी अपने वॉचलिस्ट में दाल दे।
७. सर्राएनोडू:
सर्राएनोडू ये फिल्म २०१६ में रिलीज हुई थी, यह एक एक्शन फिल्म है जिसका लेखन और निर्देशन किया है बोयापति श्रीनू जी ने। इस फिल्म के निर्माता है अल्लू अरविन्द जिनकी कंपनी गीता आर्ट्स ने। इस फिल्म में मुख्य अभिनेता है सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और उनके साथ है श्रीकंठ, आदि पिनिसेट्टी, कैथरीन ट्रेसा, रकुलप्रीत सिंह, ब्रम्हानंदम, प्रदीप रावत, साई कुमार, जयप्रकाश, सुमन और आदर्श बालकृषणन। इस फिल्म का संगीत निर्देशन किया है एस. थॉमसन जी ने। इस फिल्म की कहानी एक रकुलप्रीत की वजह से सुरु होती है और आगे ये कहानी कैसे उसके जीवन में नया मोड़ लाती है ये जानने के लिए आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
८. भारत आने नेनु (डैशिंग सी.एम. भारत):
भारत आने नेनु (डैशिंग सी.एम. भारत) ये फिल्म सन २०१८ में रिलीज हुई थी, यह एक पोलिटिकल एक्शन फिल्म है जिसका लेखन और निर्देशन किया है कोरताला शिवा जी ने। इस फिल्म में मुख्या किरदार निभाया है महेश बाबू ने और उनके साथ है किआरा अडवाणी। इस फिल्म में प्रकाश राज, आर. सरथकुमार, अमानी, देवराज, पोसनी कृष्णा मुरली, पी. रवि शंकर, राव रमेश और ब्रह्माजी सहायक कलाकार है। इस फिल्म का संगीत निर्देशन किया है देवी श्री प्रसाद जी ने। ये फिल्म की कहानी भारत की है जो इस फिल्म में नायक है जिसका किरदार महेश बाबू ने निभाया है। भारत ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से वापस इंडिया आ जाता है और आते ही उनके पित्तजी जो की मुख्यमंत्री होते है वो एक फर्जी हमले में मर जाते है, उसके बाद भारत पर ये जिम्मेदारी आ गिरती है , भारत कैसे भ्र्ष्टाचार को खारिज करता है और कैसे अपने पिता का बदला लेता है ये आप मूवी में देख सकते है। कहानी बड़ी ही रोमांचक है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
९. श्रीमंथुडु (सुपर खिलाड़ी) :
श्रीमंथुडु (सुपर खिलाड़ी) ये फिल्म सन २०१५ में रिलीज हुई थी, यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन कोरातला शिव ने किया है। इस फिल्म के निर्माता ही वाय. नवीन, वाय. रविशंकर और सी. वी. मोहन इन्होंने महेश बाबू इंटरटेंमेंट के अंडर किया था। हलाकि महेश बाबू ने इस फिल्म मुख्य नायक का किरदार भी निभाया है और श्रुति हसन इस फिल्म की मुख्य नायिका है। इस फिल्म में चारुशीला, जगपती बाबू, राजेंद्र प्रसाद, संपथ राज, मुकेश ऋषि, सुकन्या और हरीश उथमण सहायक कलाकार है। ये फिल्म हर्ष वर्धन की कहानि को बया कराती है, जो की फिल्म में ये किरदार निभा रहें है महेश बाबू। हर्षवर्धन एक बिजनेसमैन का बेटा है, वो एक गांव को अडॉप्ट कर लेता है और गांव के सुधारना के लिए कुछ वक्त बिताता है। इस काम में उसको क्या परेशानियों से गुजरना पड़ता है ये सब मूवी में दिखाया गया है।
१०. सूर्या द सोल्जर (ना पेरू सूर्या, ना पेरू इंडिया):
सूर्या द सोल्जर (ना पेरू सूर्या, ना पेरू इंडिया) ये फिल्म सन २०१८ में रिलीज हुई थी, यह एक एक्शन फिल्म है जिसका लेखन और निर्देशन किया वक्कणथम वामसी ये उनकेद्वारा निर्देशित पहली फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता है सिरिषा और श्रीधर लगडपती इन्होने रामालक्ष्मी सिने क्रिएशन के अंडर किया है। इस फिल्म में मुख्य नायक अल्लू अर्जुन और उनका साथ दे रही है अनु इम्मानुएल। सहायक कलाकार के रूप में अर्जुन सर्जा, आर. सरथकुमार, बोमन ईरानी, ठाकुर अनूप सिंह, साई कुमार, प्रदीप रावत, हरीश, राव रमेश, नाधिया और वेन्नेला किशोर। इस फिल्म की कहानी एक आर्मी अफसर के जीवन पर आधारित है, जो की फिल्म में अल्लू अर्जुन ये किरदार निभा रहे है जिनका फिल्म में नाम है सुर्या। सूर्या बहुत ही शॉर्ट टेम्पर्ड है, उसकी बॉर्डर पर जाने की और देश की रक्षा करने बहुत प्रगल्भ इच्छा रहती है। अब वो अपनी जिद पूरी करता है या नहीं ये आपको फिल्म में देखना पड़ेगा। फिल्म की कहानी बहुतही रोमांच से भरी और गंभीर स्वरुप है। इस फिल्म को देखने के बाद आपके विचारो में बहुत बदलाव आएंगे। इस फिल्म को एन्जॉय करने के लिए नीचे दिए गए पोस्टर पैर क्लिक करे।तो दोस्तों ये थी टॉप १० साउथ इंडियन हिंदी डब मूवीज की लिस्ट, जो की सबसे बड़ी हिट फिल्म्स है। ये सब फिल्मे आप फ्री में देख कर एन्जॉय कर सकते है। तो देर किस बात की तो अभी से ही ये लिस्ट को फोलोव करे। मूवी देखने के लिए पोस्टर आपको क्लिक करना होगा उसके बाद सीधा आपकी मूवी चालु हो जाएगी।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया अपने दोस्त, फॅमिली मेंबर्स और सोशल मीडिया पर शेयर करे। ऐसे और आर्टिकल पढने के लिए मूवी मंत्री को सब्सक्राइब करे यहाँ पे आपको मूवी, बॉलीवुड अपडेट, गॉसिप्स के रिलेटेड जानकारी देते रहेंगे। अगर आपका कोई सुझाव है या आप किसी और विषय पर आर्टिकल चाहते है तो हमसे संपर्क जरूर करे।
धन्यवाद !
धन्यवाद !
0 Comments